ग्राम मांगलियावास की एक सौ चालीस बालिकाओं को किया गया गणवेश का वितरण
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाडी इकाई के तत्वावधान में मंगलवार, दिनांक 18 अक्टूबर को ग्राम मांगलियावास की दो राजकीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाली छात्राओं को समाजसेवी कमलेश राकेश पालीवाल एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से एक सौ चालीस बालिकाओं को गणवेश भेंट की गई
इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि अलसुबह ही समिति की सदस्या समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में ग्राम मंगलियावास की दो राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को दीपावली पर्व से पूर्व खुशियां देने पहुंची जहा विद्यालय की प्रधान एवम शिक्षिकाओं ने समिति सदस्याओ का स्वागत किया
तत्पश्चात दोनो विद्यालय की चयनित 140 छात्राओं को गणवेश भेंट करके दीपावली पर्व की बधाई एवम शुभ कामनाएं प्रेषित की गई
इस अवसर पर गोधा गवाड़ी इकाई अध्यक्ष शशि जैन,मधु पाटनी,प्रियंका सेठी,कविता पाटनी,सुमन कासलीवाल, हीरामणि कासलीवाल , पिंकी पहाडिया,सहित ग्राम के प्रबुद्धजन मोजूद रहे
अंत में ग्राम मांगलियावास की शिक्षिकाओं ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
शशि जैन
अध्यक्ष