अजमेर, 20 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में परिवहन विभाग के विभिन्न पदों की डीपीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, अपर परिवहन आयुक्त, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उप परिवहन आयुक्त तथा सहायक परिवहन आयुक्त के विभिन्न वर्षों के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान आयुक्त परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग श्री कन्हैया लाल स्वामी, उपनिबंधक राजस्व मण्डल श्रीमती प्रिया भार्गव तथा अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव श्री महेन्द्र कुमार खींची उपस्थित रहे।