अजमेर, 25 अक्टूबर, 2022 / श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय, सर्वोदय कॉलोनी में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद निर्वाणकाण्ड का पाठ किया गया तथा साधर्मी बंधुओं द्वारा मोदक समर्पण किया गया, जिसमें प्रमुख थे धनजी लुहाडिया, नवीनजी पाटनी, छीतरमलजी गदिया, विनयजी गदिया, दिनेशजी पाटनी, अनिलजी गंगवाल, वीरेंद्रजी पाटनी, मंगलचंदजी पाटनी आदि।
इससे पूर्व शांति धारा की गई जिसका पुण्यार्जन सुगनचंदजी अशोकजी सुरलाया परिवार को मिला । अन्य शांतिधाराकर्ताओं में कमलजी कासलीवाल, ताराचंदजी सेठी, अविनाशजी पाटनी, डॉ एस के पाटोदी, दीप्ति जैन, सुभाषचंदजी पाटनी, राजकुमारजी, श्रीमती मंजू छाबड़ा, दीपकजी पाटनी, रूपचंदजी छाबड़ा आदि परिवार थे। निर्वाण महोत्सव की पूर्व संध्या पर 48 दीप प्रज्वलित कर भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया गया एवं महाआरती भी की गई तथा मंदिरजी पर लाइटों की झालरों से भव्य सजावट की गई।
लेख है कि जैन धर्मावलंबियों में दीपावली का विशेष महत्व होता है क्योंकि इसी रोज यानी कार्तिक कृष्ण अमावस के दिन 527 ईसा पूर्व भगवान महावीर का निर्वाण हुआ था तथा उनके मुख्य गणधर गौतम स्वामी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इस अवसर पर मंदिरजी में सामूहिक रूप से मोदक चढ़ाने का दृश्य बड़ा ही प्यारा होता है।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय समिति
सर्वोदय कॉलोनी, पुलिस लाइन
अजमेर
फोन – 9829215242