जेएलएन में मासूम की मौत, लापरवाही का आरोप

अजमेर। संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ही एक मासूम बालक की मौत हो गई। परिजन ने मासूम की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने इस मामले में तत्काल एक नर्सिंगकर्मी को निलंबित करने के निर्देश जारी किये हैं।
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में कलेक्टर वैभव गालरिया जब निरीक्षण करते हुए शिशु वार्ड पहुंचे, उसी समय वहां भर्ती ब्यावर निवासी प्रकाश चन्द्र के दो साल के मासूम बेटे रिदम की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि मासूम की मौत के लिए शिशु वार्ड में मौजूद चिकित्साकर्मी जिम्मेदार है। मासूम रिदम की मौत से आहत उसके परिजन ने कलेक्टर के सामने ही हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन इस मामले में दोषी चिकित्साकर्मियों के खिलाफ  तुरंत कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। परिजन ने कलेक्टर वैभव गालरिया को बताया कि 2 दिन पूर्व जब वे अपने बच्चे को लेकर गंभीर अवस्था में भर्ती करवाने यहा आये थे तो आधा घंटे तक तो कोई उसे भर्ती करने वाला नहीं था। इलाज के दौरान जब भी इस मासूम को नर्सिंग कर्मचारी की जरूरत महसूस हुई तो वो कभी भी मदद के लिए तैयार नहीं हुए, नतीजतन आज मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर वैभव गालरिया ने अस्पताल अधीक्षक अशोक चौधरी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में आरोपी नर्सिंगकर्मी की पहचान कर उसे तुरंत ही निलम्बित किया जाए।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब जवाहर लाल नेहरु अस्पताल के चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही के आरोप लगे हों। अभी कुछ ही दिन पहले इसी अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती आठ साल के मासूम जय वर्मा की मौत के बाद इसी तरह के आरोप उसके परिजन ने लगाये थे। इन आरोपों की जांच फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर गठित की गई कमेटी के द्वारा की जा रही है।
error: Content is protected !!