आज दिनाक 2 नवम्बर 2022 को “चिराग़-एक किरण रोशनी की संस्था” के द्वारा जयपुर में मैराथन का आयोजन संस्था अध्यक्ष कालू सिंह के नेतृत्व में किया गया।
संस्था सचिव प्रिया चौहान ने बताया कि जिस प्रकार हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, बीमारियों से दूर रहे, ओर अपने स्वास्थ्य का स्वम् ध्यान रखे लगातार व्यायाम करें, कम से कम कुछ समय अपने स्वास्थ्य को देकर बीमारियों का रोकथाम करे उसी अनुसार संस्था के द्वारा लगातार सभी जिलों में इस प्रकार की मैराथन का आयोजन किया जा रहा है
आज मैराथन में लगभग 500 युवाओ ने उपस्थिति दर्ज कराई। मैराथन प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया। साथ ही मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा टीशर्ट दी गई।
कार्यक्रम का अंत पत्रिका सर्किल जयपुर में संस्था सचिव प्रिया चौहान द्वारा संस्था की जानकारी देकर सभी प्रतिभागियों को व आयोजक जयपुर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान अध्यक्ष कालू सिंह, सचिव प्रिया चौहान , कोषाध्यक्ष शशिबाला , आशा , सपना , विवेक तिवाड़ी आदि मौजूद थे ।