केकड़ी 3 नवंबर (पवन राठी) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी के छात्र रुद्राक्ष कदम चौहान का जूनियर वर्ग में राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयन।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के योग प्रशिक्षक सत्यनारायण सोनी के निर्दशन में विद्यालय स्तर पर 1 नवंबर को योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सीनियर छात्र वर्ग में आरव जैन, हार्दिक अग्रवाल छात्रा वर्ग में गार्गी सोनी, वंशिका वैष्णव इसी प्रकार जूनियर छात्र वर्ग में रुद्राक्ष कदम चौहान, शिव डसानिया छात्रा वर्ग में खुशी सोनी व पूर्णिमा सेन का चयन जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए किया गया।
जिला स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों ने विद्यालय की योग प्रशिक्षक सत्यनारायण सोनी एवं शिक्षिका आंचल चौहान के नेतृत्व में 2 नवंबर को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल माकलवाड़ी, अजमेर में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया प्रतिभागियों में जूनियर वर्ग रुद्राक्ष कदम चौहान ने सिल्वर मेडल, शिव डसानिया ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जूनियर वर्ग के रुद्राक्ष कदम चौहान का चयन किया गया। विद्यालय के अब्दुल लतीफ, सुमित्रा पारीक, कमलेश कुमार बसेर, हेमंत कीर, सतीश यादव, अरविंद चौहान, गिरिराज सिंह, रविकुमार बोयत्त द्वारा सभी खिलाड़ियों द्वारा जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वागत किया गया।
