केकड़ी 4 नवम्बर,(पवन राठी)
पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्राएँ, विद्या भारती संस्थान की ओर से आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद खो-खो प्रतियोगिता आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ बांस, अलवर में दिनांक 5 नवम्बर से 9 नवम्बर 2022 तक भाग लेगी। प्रधानाचार्या माया ओझा ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता किशोर वर्ग में प्रियंका लोधा, किरण मीणा, साक्षी चौहान, प्रिया लोधा, आरती शर्मा, ऊषा मीणा, कोमल साहू, तन्नू पांचाल तथा बाल वर्ग में निहारिका सिंह, वर्षा चौधरी, जया जाट, गर्विता शर्मा को विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमान् बिरदीचन्द वैष्णव, सचिव अरविन्द गर्ग व प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने सभी खिलाड़ियों व टीम प्रभारी श्रीमती अनिता शर्मा को माला पहनाकर व मुँह मीठा करवाकर अखिल भारतीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।