हीरो मोटोकॉर्प ने महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये गुरुग्राम पुलिस के साथ साझेदारी की

गुरुग्राम, 4 नवंबर, 2022: मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज गुरुग्राम पुलिस को 50 मोटरसाइकल्‍स और 10 स्‍कूटर्स सौंपे हैं। यह वाहन उन पुलिसकर्मियों के यातायात को बेहतर बनाने के लिये सौंपे गये हैं, जो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र में अन्‍य अपराधों पर नियंत्रण के लिये जिम्‍मेदार हैं।
कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी (सीएसआर) के लिये कंपनी के प्रमुख प्‍लेटफॉर्म ‘हीरो वीकेयर’ के तहत यह पहल देश में महिलाओं के लिये सुरक्षित माहौल बनाने के अपने बड़े मैनडेट को पूरा करती है।
आज मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स प्राप्‍त करते हुए, गुरुग्राम की पुलिस आयुक्‍त श्रीमती कला रामचंद्रन (आईपीएस) ने कहा, ‘’इस सहयोग के लिये हम हीरो मोटोकॉर्प को धन्‍यवाद देते हैं, क्‍योंकि इससे हमारे अधिकारियों की जमीनी स्‍तर पर पहुँच और क्षमता बढ़ेगी। इन मोटरसाइकलों का इस्‍तेमाल वे अपने-अपने अधिकार-क्षेत्रों में सक्रिय गश्‍त के लिये करेंगे, जिससे लोगों और खासकर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिये लंबे समय तक काम हो सकेगा। इसमें सड़क-सम्‍बंधी स्थितियों के दौरान आपातकालीन सेवाओं को उपलब्‍ध कराना भी शामिल होगा।”
हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी (सीएसआर) और कॉर्पोरेट संचार के प्रमुख भारतेंदु काबी ने कहा, “एक जिम्‍मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के तौर पर हीरो मोटोकॉर्प महिलाओं की सुरक्षा समेत समाज के समग्र सुख को बेहतर बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। हम राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय स्‍तरों पर पहलों की एक श्रृंखला के माध्‍यम से इन महत्‍वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस को यह सहयोग सभी नागरिकों, खासकर महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने और एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक कदम है। मुझे विश्‍वास है कि यह मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स गश्‍त की पहुँच और टीम की गति को बढ़ाने में सहायक होंगे और आपातकालीन स्थितियों में त्‍वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगे।”
हीरो मोटोकॉर्प अपने सीएसआर प्‍लेटफॉर्म ‘हीरो वीकेयर’ के माध्‍यम से हरियाणा राज्‍य में पर्यावरण, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा, शिक्षा एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिये लंबे समय से प्रतिबद्ध रही है।

error: Content is protected !!