सड़ी हुई मिठाई बेचने का आरोप लगाते हुए पार्षद ने किया हंगामा

खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर लिए सैंपल

अजमेर ! नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने मदार गेट स्थित पंडित बद्री प्रसाद मिष्ठान भंडार पर सडी हुई मिठाई बेचने का आरोप लगाते हुएजमकर हंगामा किया एवं मौके पर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक महेश शर्मा को बुलाकर सैंपल सील पैक करवाएं।
पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि आज खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव के अवसर पर मदार गेट स्थित खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए समर्थकों के साथ गया था। बाबा को प्रसाद चढ़ाने के लिए पंडित बद्री प्रसाद मिष्ठान भंडार से पेड़े का प्रसाद लिया था प्रसाद चढ़ाने पर पंडित ने पेड़ों में से बदबू आने की शिकायत की। इस पर पार्षद तूनवाल ने पेंड़ा चखकर देखा तो भयंकर बदबू मार रहा था। इस पर उन्होंने पंडित बद्री प्रसाद मिष्ठान भंडार पर ले जाकर मिठाई लौटते हुए शिकायत की। इस पर मिठाई वाले ने बड़ी बदतमीजी से कहा हमारा फ्रिज खराब है मिठाई खराब हो गई होगी ? हम क्या करें इस पर पार्षद तुनवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी को शिकायत की और मौके पर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक महेश शर्मा को बुलाकर खराब मिठाई जब्त कराई एवं जांच के लिए सैंपल पैक किए गए।

error: Content is protected !!