लोक कला राजस्थानी मांडनो का रंग छाया कलाकारों पर

संस्कार भारती अजमेर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की मांडणा प्रतियोगिता हर घर आंगन के उद्देश्य से दीपावली महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई । संस्कार भारती द्वारा कला रत्न पुरस्कार प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार सेठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की खासियत यह रही कि इसमें देश के विभिन्न राज्यो कर्नाटक, केरल , महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, आसाम इत्यादि प्रदेशों से 80 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई l सभी कला साधकों ने राजस्थानी मांडनो को मूल रूप से बनाया साथ ही मांडनो में प्रयुक्त किए जाने वाले गेरू व पांडू इत्यादि रंगों का उपयोग करते हुए पारंपरिक कला का अंकन किया l
संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष ए.के रैना ने इस अवसर पर बताया की लुप्त होती राजस्थानी लोककला मॉडनो को अधिक से अधिक लोगों को सिखाना और उसको बनाने के लिए प्रेरित करना था।
प्रतियोगिता में प्राप्त अद्भुत मांडना कलाकृतियां के चयन हेतु एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया, जिसमे प्रसिद्ध कला मर्मज्ञ ममता चौहान , डॉ. मंजू परिहार थे l
प्रांतीय महामंत्री सतीश आचार्य ने विजेताओं की घोषणा की।
श्रेष्ठ तीन कलाकारों डॉ.काश्मीरा वी सुतरिया भावनगर से, शिखा माहेश्वरी सिरोही से, अर्पिता बंसल इंदौर से को कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा l श्रेष्ठ दस कृतियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान जाएंगे l
कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ सुरेश बबलानी, मधुलिका नाग, कृष्ण गोपाल पाराशर, योग बाला वैष्णव, नंदलाल शर्मा एवं महेंद्र जैन मित्तल का सहयोग सराहनीय रहा l

Sanjay Kumar Sethi
9414002387

error: Content is protected !!