दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

बाल दिवस के साथ दोस्ती सप्ताह का समापन
अजमेर, 14 नवम्बर 2022: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा दिव्यांगजन के लिए संचालित राजस्थान के प्रथम सर्व सुविधा युक्त शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र ”अद्वेत” में बाल दिवस का आयोजन दिव्यांग बच्चों के साथ किया गया। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. प्रियंका रघुवंशी अति. पुलिस अधीक्षक अजमेर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती रूपश्री जैन, अध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप अजमेर की अध्यक्षता में फीता काटकर किया गया। मनोज जैन, बुद्धाराम विश्नाई, संजय सोनी, प्रतीन सेठी, अशोक गदिया, चित्रा सेठी, राजकुमार पटौदी, सुभाष बड़जात्या, प्रदीप पाटनी अध्यक्ष सामाजिक संसद बड़ाधड़ा पुलकमंच अजमेर, कर्मा बाई महिला मंच से प्रीति चौधरी महासचिव, मंजना चौधरी, इंदू चौधरी, भारती चौधरी आदि ने अपनी उपस्थिति दी। संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक एवं निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत कर संस्था कार्यक्रमों की जानकारी दी।

error: Content is protected !!