सुधासागर स्कूल में मनाया बाल दिवस

केकड़ी 14 नवंबर(पवन राठी) सापन्दा रोड स्थित सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को विविध गतिविधियों के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल निदेशक अजय जैन व प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया। स्कूल की छात्रा आरना जैन, आरवी जैन, सुनिधि जांगिड़, अदिति जैन एवं अधिष्ठाता शर्मा ने बाल गीत प्रस्तुत किए। समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने चाचा नेहरू की शिक्षाओं को अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षावार अलग-अलग खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की गई। कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं एचकेजी के सभी नन्हें-मुन्हें बच्चों को कलम भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अंत में उप प्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने बाल दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!