केकड़ी 18 नवंबर(पवन राठी)
बेग के चीरा लगाकर मंडी व्यापारी सुनील छाबड़ा से ₹128000 राशि की चोरी। जुनिया गेट स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकला कर बाहर आकर बाइक पर बैठ रहे थे तभी संदिग्ध महिलाओं ने बैग काटकर पैसे चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में पता लगा कि वारदात को दो संदिग्ध महिलाओं ने अंजाम दिया है। सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारियां जुटाई। अज्ञात महिलाओं की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। क्या पुलिस प्रशासन को कामयाबी मिलेगी? एक महीने के भीतर कई सारी चोरियां केकड़ी में हो चुकी है। अभी तक पुलिस प्रशासन को कामयाबी हाथ नहीं लगी?