अहंकार करने वाला व्यक्ति विनाश के मार्ग पर अग्रसर होता है – राठौड़

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि अहंकार करने वाला व्यक्ति विनाश के मार्ग पर अग्रसर होता है !

निगम अध्यक्ष राठौड़ नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की धोला दाता बवानिया ग्राम में नौ दिवसीय रामकथा के समापन समारोह पर श्रद्धालुओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अहंकार, जिसे अभिमान, घमंड, गर्व एवं अहम जैसे नामों से जाना जाता है। अहंकार वह भावना है जहां व्यक्ति अपनी धन, संपत्ति , प्रतिष्ठा एवं अपने द्वारा संचय की गई विषय वस्तुओं पर मद करने लगता है। अहंकारी व्यक्ति खुद को सबसे श्रेष्ठ एवं अन्य व्यक्तियों को नीची दृष्टि से देखता है ! इससे वह केवल अपने अपनों को ही अपमानित नहीं करता, अपितु वह खुद भी विनाश के मार्ग पर अग्रसर होता रहता है। आज हमें आवश्यकता है कि अहंकार रूपी इस शत्रु से सदैव बचकर रहें। यही सीख महापुरुषों ने भी दी है।

उन्होंने कहा कि परम प्रतापी विद्वान राजा रावण का अहंकार के कारण ही पतन हुआ ! रामायण में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी तीनों ने ही चौदह वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी संयम के साथ समय व्यतीत किया। रामायण की इस बात से सीख मिलती है कि व्यक्ति को हर परिस्थिति में संयम बरतना चाहिए। जो व्यक्ति सुख एवं दुख में संयम और धैर्य बनाए रखता है। वह विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

समारोह में कथावाचक श्री सांवरा राम जी महाराज एवं साधु संतों ने नौ दिवसीय श्रीराम कथा के समापन समारोह में यज्ञ में पूर्णाहुति दी एवं महा आरती का आयोजन किया गया। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने गांव में बनने वाले विशाल हनुमान जी के मंदिर की नीव रखी!

इस अवसर पर सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधन कर स्वागत किया गया ! समारोह में सरपंच संघ पंचायत समिति ने श्रीनगर के अध्यक्ष मानसिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने निगम अध्यक्ष राठौड़ को 101 किलो की माला पहना कर अभिनंदन किया।

निगम अध्यक्ष राठौड़ के नसीराबाद पहुंचने पर नसीराबाद हाऊसिंग बोर्ड जैन कालोनी श्रीनगर उपप्रधान प्रतिनिधि चमन चीता के नेतृत्व में स्वागत ,.बीड़ा वाली माता जी नांदला मे भूपेंद्र सिंह राठौड़ विष्णु सिंह राठौड़ के नेतृत्व में राजपूत समाज द्वारा स्वागत भवानीखेड़ा में मुख्य चौराहे पर भवानी खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह रावत एवं पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत भवानी खेड़ा के बांडी स्थित आरके डिफेंस एकेडमी पर निदेशक रंमजू खान के नेतृत्व में अभ्यर्थियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया!

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर पूर्व जिला प्रमुख श रामस्वरूप चौधरी जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल अजय तेंगौर, युवा कांग्रेस कोटा के अध्यक्ष हरपाल सिंह राणा, मुबारक चीता गुल मोहम्मद कन्हैया लाल तुनवाल नांदला सरपँच मान सिंह रावत, प्रभु सिंह रावत शंभू सिंह रावत कान सिंह रावत भवानीखेड़ा सरपंच ज्ञान सिंह रावत पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह रावत बांघसुरी सरपंच मस्तान खान, पंचायत समिति सदस्य हरिकिशन डॉन, श्रीनगर प्रधान पति चमन चीता,सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं आस-पास के क्षेत्र के सरपंचगण व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने आज बजरंगढ़ सर्किल पर विजय स्मारक का औचक निरीक्षण किया और ऐतिहासिक धरोहर विजय स्मारक पर विजयी टैंक के आसपास की गंदगी और खानाबदोश द्वारा की गई दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की! जिला कलेक्टर अजमेर से विजय स्मारक की साफ सफाई सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का आग्रह किया।

error: Content is protected !!