केकड़ी 20 नवंबर(पवन राठी) / पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कला पर्व का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया, कि दो दिवसीय कला पर्व का समापन समारोह का शुभारंभ डॉ अशोक कुमावत के मुख्य आतिथ्य तथा संजय शर्मा जिला सचिव विद्या भारती संस्थान अजमेर की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय अरविंद गर्ग सचिव विद्यालय प्रबंध समिति ने करवाया।
इस अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमावत ने बताया, कि बालक का सर्वांगीण विकास कला और साहित्य के ज्ञान के बिना के अधूरा रहता है। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक सभी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
इस अवसर पर संजय शर्मा ने अपने उ द्बोधन में श्री कृष्ण की 16 कलाओं की जानकारी देते हुए बताया, कि इस कला -पर्व में सभी कलाओं का दृश्य दिखाई दिया। पुरस्कार से बच्चों में उत्साह जागृत होता है। इस कार्यक्रम मे विद्या भारती द्वारा संचालित अजमेर जिले के 13 विद्यालयों के 317 भैया बहिनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आए हुए सभी भैया बहिनों एवं अतिथियों के प्रति अरविंद गर्ग सचिव विद्यालय प्रबंध समिति ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य घीसा नाथ योगी ने किया।
