*प्रदेश अध्यक्ष बन्नारम चौधरी के नेतृत्व में लिए गए कई मांगो के प्रस्ताव*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
केकड़ी 26 नवंबर(पवन राठी)
नगरपालिका रंगमंच पर आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आज विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सम्मेलन संयोजक विक्रांत वैष्णव ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष बन्नाराम चौधरी रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद एवं भामाशाह रमेश चंद्र पारीख, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी प्रेमचंद मोची, पूर्व प्रदेश सभा अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, प्रधानाचार्य भंवर लाल चौधरी, प्रधानाचार्य भवरलाल रेगर ,प्रधानाचार्य प्रभुलाल जागृत, शिक्षामित्र कैलाश जी शर्मा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विष्णु कुमार तेली मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ऊन भेड़ अध्यक्ष भारत सरकार केसर लाल चौधरी ने की।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण, दस्तारबंदी, एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला अध्यक्ष रामधन जाट ने बताया कि इस अवसर पर तीन प्रकार के प्रस्ताव लिए गए जिनमें पहला प्रस्ताव लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष,समाजवाद, मूल्यों में विश्वास रखने वाला आज भारत में समाजवाद, समानतावादी, धर्मनिरपेक्षतावादी ,समाजवादी व्यवस्था को सही मायने में कायम करने की अति आवश्यकता है जिस पर जोर दिया गया।
दूसरा प्रस्ताव में सामान्य प्रस्ताव लिए गए जिनमें अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भवन में भौतिक एवं विभिन संसाधन उपलब्ध करवाए जाए साथ ही इनमें अलग केडर बनाकर भर्ती की जाए। संविदा पर किसी प्रकार की कोई भर्ती नहीं की जाए।
तीसरे प्रस्ताव में विभिन्न मांगे रखी गई जिनमे निम्न है
तृतीय श्रेणी शिक्षकों का बिना शर्त स्थानांतरण प्रक्रिया तत्काल की जाए। शिक्षकों को सभी गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करें ।बीएलओ ,ऑनलाइन का जंजाल समाप्त किया जावे , 2009-10 में पातेय वेतन पर कार्यरत शिक्षकों को वरिष्ठता व पात्रता का लाभ नियुक्ति तिथि से दिया जाए ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति एन ई पी 2020 रद्द की जावे ।शिक्षकों की अन्य प्रमुख मांगे संगठन के 21 सूत्री मांग पत्र लंबित है उनका अति शीघ्र निस्तारण किया जाए।
नवीन वेतनमान 7,14,21,28 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का चयनित वेतनमान लागू किया जाए।प्रधानाचार्य की डीपीसी तत्काल प्रभाव से की जाए।
सभी वक्ताओं ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर अंत में निर्णय लिया गया कि समय रहते राजस्थान सरकार इन मांगों को शीघ्र स्वीकृत करें अन्यथा आगामी दिनों में संगठन के बैनर तले प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान किया गया
कार्यक्रम का संचालन कैलाश गौड़ एवं अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।