अजमेर टीम ने बॉल बैडमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान.
राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ व बाड़मेर बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 से 26 नवंबर 2022 तक किया गया.
इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 24 टीमों ने भाग लिया. अजमेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि अजमेर जूनियर बालिका टीम ने अपने पहले मैच में श्री गंगानगर टीम को 21 – 6, 21 – 9, के अंतर से हराया. दूसरे मैच में सीकर टीम को 21 – 18, 21 – 15, पॉइंट के अंतर से हराया . तीसरे मैच में अजमेर टीम ने दौसा टीम को 21 – 17, 21 – 11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया . क्वार्टर फाइनल में अजमेर की टीम ने नागौर टीम को 21 – 11, 21- 6, से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल मुकाबले में अजमेर टीम को प्रतियोगिता में विजेता रही बीकानेर टीम से 35 – 11, 35 – 17, पॉइंट अंतर से हार कर जयपुर के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से ही संतोष करना पड़ा .
कांस्य पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :- रेनू राणा, नूपुर राठौड़, दिव्यांशी भाटी, खुशी गोयल, प्रिया कुमावत, कृष्णा कुमावत, सृष्टि, कनिष्का सिंह
टीम कोच/ मैनेजर:- किशोर कुमार मारोठिया