सुभाष मेहरा हत्याकांड की एफ आई आर दर्ज करवाने -जज को ए पी ओ कर विभागीय जांच करवाने हत्या कांड की जांच सी बी आई से करवाने जैसी मांगो के समर्थन में न्यायिक कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर
========================
केकड़ी 30 नवंबर (पवन राठी)राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा अजमेर के आव्हान पर केकड़ी के पांचों न्यायालयों के कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहे जिससे समस्त न्यायालयों का कार्य ठप्प रहा केवल आवश्यक प्रकृति के कार्य ही सम्पन्न हो पाए।
न्यायिक कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगो में मेहरा की निर्मम हत्या की एफ आई आर दर्ज करवाने हत्याकांड की जांच सी बी आई से करवाने-संबंधित जज को ए पी ओ कर विभागीय जांच करवाने-सुभाष मेहरा के मोबाइल की सिम जप्त करने-राजस्थान के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में दास व गुलामी प्रथा को बंद करवाने सहित मेहरा के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दिलवाने जैसी प्रमुख मांगे सम्मिलित है ।