रोडवेज के प्रबंधक प्रशासन भारद्वाज सेवानिवृत्त

अजमेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केंद्रीय बस स्टैंड डिपो के प्रबंधक प्रशासन अशोक कुमार भारद्वाज बुधवार को अपनी लगभग 37 वर्षों की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए।
इस अवसर पर बस स्टैंड पर आयोजित एक समारोह में उपस्थित रोडवेज अधिकारियों वह नेताओं ने श्री भारद्वाज के प्रशासकीय कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि वे सरल स्वभाव के सहज और सर्वप्रिय ऐसे कार्मिक हैं, जिन्होंने ना केवल रोडवेज के यात्रियों की वरन अपने कार्मिक साथियों का भी सदैव सहयोग किया। भारद्वाज ने आगे बढ़कर कई बार जरूरतमंद यात्रियों को अपने निजी खर्च से यात्रा हेतु टिकट उपलब्ध करवाएं। कई बार यात्रियों के सामान बस में अथवा बस स्टैंड पर कहीं रह जाने पर उन्हें संबंधित तक पहुंचा कर ही दम लिया। वे अपनी ईमानदारी और कर्मठ छवि के लिए भी सदैव याद किए जाएंगे।
इस अवसर पर कार्यकारी मुख्य प्रबंधक विष्णु कुमार सिंघल, बजरंग लाल शर्मा , गौतम प्रकाश उपाध्याय, मनोहर लाल शर्मा, दिलीप सिंह भाटी, भोलानाथ आचार्य, रेणुका, पूजा बागड़ी, लक्ष्मण सिंह, अशोक पारीक आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!