सहायक आचार्य- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का एडिशनल परिणाम जारी

अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के विरूद्ध 97 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित

अजमेर, 2 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य-काॅलेज शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2020 के तहत आयोजित बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा का एडिशनल परिणाम जारी किया गया। आयोग के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि एडिशनल परिणाम में अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के विरूद्ध 97 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्र (मूल एवं फोटो प्रति) के साक्षात्कार के समय लेकर उपस्थित होना होगा। विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

error: Content is protected !!