केकड़ी 3 दिसंबर (पवन राठी)बार सभा भवन में शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत जैन का जन्म दिवस एवम नवल किशोर पारीक की वैवाहिक वर्ष गांठ सिल्वर जुबली बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित समारोह संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।इस अवसर पर माल्यार्पण कर केक कटवा कर अधिवक्ता बंधुओ ने शुभकामनाए दी और उज्जवल भविष्य की कामनाये की।इस अवसर पर रामावतार मीणा
हेमराज कांनावत नितिन जोशी गजराज सिंह कांनावत शिवप्रताप सिंह
राठौड़ रवि शर्मा परवेज नकवी पवन राठी लक्ष्मी चंद मीणा राजेन्द्र अग्रवाल दुर्गालाल वर्मा भारती पोपटानी कृष्णा कंवर कोमल सहित अनेको अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
