राजकीय पी जी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न

केकड़ी 4 दिसम्बर(पवन राठी) / राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज मतदाता साक्षरता क्लब एवं निर्वाचन विभाग एसडीएम कार्यालय केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें निर्वाचन शाखा प्रभारी विष्णु तेली ने मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी और बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 8 दिसंबर तक नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप की भी जानकारी थी। कार्यशाला में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए जयकांत शर्मा स्वीप प्रभारी ने कहा कि देश युवाओं से चलता है। युवाओं में देश की तस्वीर को बदलने की क्षमता होती है और युवा जब किसी कार्य को अपने हाथ में लेता है तो वह उसे पूरा करके ही रहता है। प्रारंभ में मतदाताओं को लोकतंत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। घर-घर मतदाताओं से संपर्क किया जाता था और वोट डालने की अपील की जाती थी। उस समय मतदान की आयु 21 वर्ष थी जिसे बाद में कम करके 18 वर्ष कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हर किसी के मत का महत्व एक समान ही होता है चाहे व्यक्ति अमीर हो या गरीब, स्त्री हो या पुरुष, इसलिए व्यक्ति को अपने मत के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने मतदाता सूची से जुड़ने के दो तरीके बताएं एक बीएलओ के माध्यम से और दूसरा स्वयं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित कुछ छात्रों ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके प्रोसेस शुरू किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जो छात्र छात्राएं निर्धारित आयु प्राप्त कर चुके हैं,वे अपना मतदाता कार्ड अनिवार्य रूप से बनाएं और अपने हक का प्रयोग करें।उन्होंने आज राष्ट्रीय जागरूकता दिवस के रूप में मनाए जाने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जागरूकता से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। कोई भी छात्र वोटर कार्ड से वंचित नहीं रहे इस चीज का ध्यान सभी को रखना है। न सिर्फ अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना है, बल्कि आसपास अगर कोई वंचित व्यक्ति है तो उसके वोटर आईडी कार्ड बनवाने में भी मदद करनी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता चौहान ने और धन्यवाद डॉ अनीता रायसिंघानी ने किया। कार्यक्रम में चेतन लाल रेगर, डॉ देवेंद्र सोलंकी, डाॅ कीर्ति,के सी राँटा निर्वाचन शाखा से जयप्रकाश एवं बनवारी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!