आज दिनांक 05 दिसम्बर 2022 – राजस्थान में षिक्षा के बढ़ते कदम के तहत राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री अषोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान में पहली से आठवी तक के छात्र-छात्राओं को निषुल्क स्कूल डेªेस का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पार्षद मनीष सेठी ने बताया मुख्यमंत्री के षिक्षा के बढ़ते कदम को आगे बढ़ाते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड अजमेर में करीब 200 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया गया। स्कूल यूनिफार्म के वितरण पर स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ ने बधाई देते हुए सरकार के इस कार्य की सराहना की। इस मौके पर पार्षद मनीष सेठी ने कहा कि हमें षिक्षा की ओर सजग रहकर अपने बच्चो का साफ व स्वच्छ यूनिफार्म में स्कूल भेजना चाहिये। आज सरकार के द्वारा जो सुविधाऐं सरकारी स्कूल में दी जा रही है व सराहनीय कदम है। आगे में षिक्षा के उत्थान हेतु कार्य किये जायेगे।
(मनीष सेठी)
पार्षद वार्ड 58