भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी व्यक्तिगत संपत्ति 2012 में 24.7 अरब डॉलर रही।
ब्लूमबर्ग बिलियनएयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मेक्सिको के उद्योगपति कालरेस स्लिम 2012 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे, जिनकी व्यक्तिगत संपत्ति 70 अरब डॉलर से अधिक रही। स्लिम दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति हैं।
दुनिया के शीर्ष 100 अरबपतियों की कुल व्यक्तिगत सम्पत्ति 2012 में करीब 15 प्रतिशत बढ़कर 1,810 अरब डॉलर तक पहुंच गई। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और फैशन रिटेलर कंपनी जारा के संस्थापक अमानिसियो ओर्तेगो अनुमानित 60 अरब डॉलर से थोड़ी अधिक और 60 अरब डॉलर से थोड़ी कम संपत्ति के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे।
वहीं, प्रख्यात अमेरिकी निवेशक वारेन बुफे चौथे पायदान पर आ गए। पिछले साल बड़ी मात्रा में धन-दान करने के बावजूद उनकी निजी संपत्ति में करीब 5 अरब डालर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इसी तरह, आइकिया के संस्थापक इनग्वार कैमप्राद की संपत्ति 16.6 प्रतिशत बढ़कर 40 अरब डॉलर पहुंच गई, जिससे वह पांचवे पायदान पर पहुंच गए।