दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को बार ने सहायतार्थ सौंपे 55000 रुपये

केकड़ी 9 दिसंबर(पवन राठी)वकील केवल कोर्ट में वकालत ही नही करते बल्कि सामाजिक प्राणी होने के कारण सामाजिक सरोकार
आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे दिवंगत अधिवक्ता के निवास ग्राम आलोली जाकर गणमान्य अधिवक्तागणों ने आज अपने दिवंगत साथी अधिवक्ता घीसालाल जी प्रजापति के गांव जाकर बार के समस्त अधिववक्तागणों से एकत्रित की गई सहयोग राशि 55000/अक्षरे पचपन हजार रुपए उनके परिवारजनो कों सुपुर्द कर अपना सामाजिक फ़र्ज अदा किया ।.. बार एसोसिएशन अपने साथी अधिवक्तागणों के सुख दुःख के समय एक साथ खड़े होकर हर सम्भव मदद कों सदैव तैयार ओर तत्पर रही है.. यही हमारी बार की विशेष पहचान है. जिसे आज भी बनाये हुए है।

error: Content is protected !!