रावणा राजपूत समाज ने किया वृद्धजनों का सम्मान

समाज वृद्ध जनों की अनमोल धरोहर-शंकर सिंह राठौड़
==================================
केकड़ी 11 दिसंबर (पवन राठी)रावणा राजपूत सभा भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ एवम पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए अजमेर जिला अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ ने कहा कि वृद्धजन समाज की अनमोल धातोहर है जिन्होंने अपने त्याग और तपस्या और समर्पण से समाज को सींचा है।यही वो नींव है जिस पर खड़े होकर समाज ने विकास की इबारत लिखी है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रावणा राजपूत समाज को एक जुट होकर राजनीतिक भागीदारी निभानी है। आने वाले विधान सभा चुनावों में केकड़ी व मसूदा से राजनीतिक भागीदारी करनी है।
बिजयनगर अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा में निशुल्क कोचिंग क्लासेस मील का पत्थर साबित होगी।
पीसांगन ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह गोड ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है पूरा अजमेर जिला जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक जुट है।
सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह अरबड़ ने ग्रामीण क्षेत्रो में व्याप्त कुरीतियों की समाप्ति के लिए जन जागरण अभियान चलाने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम प्रभारी नंद सिंह गोड ने बताया कि समारोह में 55 वृद्धजनों को शाल ओढ़ा श्रीफल व रामायण गीता की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम सहप्रभारी गणेश सिंह राठौड़ ने बताया कि कक्षा 8-10-12 की निशुल्क क्लासेस के लिए 45 बच्चो का रजिस्ट्रेशन किया गया।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा पोष बड़ा का आयोजन कर भजन नृत्य कर लड्डू गोपाल की महा आरती की गई।हलवा व पकोड़े का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह शेखावत रिंकू गोगावत नंद सिंह राजावत महावीर सिंह सिसोदिया गोविंद सिंह हनुमान सिंह गोड शक्तिसिंह राजावत कमल हाड़ा राजेन्द्र सिंह सिसोदिया चेतन सिंह राठौड़ लक्ष्मी राठौड़ लाली कंवर सीमा कंवर शांति कंवर बिना कंवर दिलबर कंवर गीता कंवर सपना कंवर सहित समाज के सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!