केकड़ी 11 नवंबर(पवन राठी)। लायंस क्लब केकड़ी डीडी नेत्र फाऊंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीमती शकुंतला देवी अग्रवाल के सौजन्य से 27 नवंबर को किए फोलो ऑफ मरीजों को रविवार को लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी 108 मरीजों का फॉलोअप शिविर आयोजित हुआ । कोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने बताया कि शिविर का शुभारंभ प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती, अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश गुप्ता , क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग उपाध्यक्ष राकेश जैन , निरंजन चौधरी डॉक्टर निकिता मंडावत ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर किया । लायंस क्लब केकड़ी के सचिव लायन पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि 108 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई व चश्मे के नंबर निकाले गए । आज जिन लोगों के चश्मे के नंबर निकाले गए हैं को आगामी 25 दिसंबर को निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा । शिविर में अनिल दत्त शर्मा ,आसाराम जांगिड़, कंपाउंडर प्रकाश चंद, लोकेश शर्मा, दिनेश चौहान व आकाश वैष्णव एवम छोटू लाल गुर्जर ने सराहनीय सहयोग दिया ।
