उदित के रंग तरानो के संग

आज दिनांक 12 दिसम्बर 2022 – अजमेर के सुहाने गुलाबी ठंड के मौसम में मौका था बॉलीवुड पार्ष्वगायक उदित नारायण के जन्मदिवस की वर्षगांठ पर सुर-सरगम अजमेर के तत्वावधान में आयोजित उदित नारायण कार्यक्रम जो कि सुर-सरगम द्वारा लगातार दूसरी बार आयोजित किया गया है। सुरो के कार्यक्रम में सोहन सिंह ने ‘‘रूक जा ओ दिल दिवाने’’, मोरिन टांक ने ‘‘जो मेरी रूह को’’ जैसे फडकते गीत सुनाए तो तमाम श्रोता झुम उठे। इसी क्रम में सुनीता सिंहल ने ‘‘मुझे नींद न आए मुझे चैन ना आए’’, कुलदीप सिमलोट ने ‘‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही’’, डॉ. एन.के माथुर ने ‘‘जादू तेरी नजर’’ जैसी उदित की श्रेष्ठ रचनाऐं प्रस्तुत की। शषी चौधरी एवं दिनेष खोरवाल ने ‘‘मेरा मन क्यों तुम्हें चाहे’’, सुव्रत दत्ता ने ‘‘ओ हो चॉंदनी आया मै तेरा दिवाना’’, श्वेता शर्मा व कृष्ण गोपाल पाराषर ने ‘‘कोई मिल गया’’ से सबकी सराहना प्राप्त की।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि दिलीप पारिक ने दीप प्रज्जवलन कर की जिन्हें अध्यक्ष दिनेष खोरवाल द्वारा माला पहनाकर आतिथ्य सतकार किया गया। ललित शर्मा द्वारा ‘‘ए अजनबी तू भी कभी आवाज दे कही’’, नीरज जैन व प्रीति जैन ने ‘‘तु चीज बड़ी है मस्त-मस्त’’ गीत से सबको मस्ती से सराबोर कर दिया। इस श्रृंखला में बृज भुषण पी.टी.आई द्वारा ‘‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा’’ एक सामूहिक गीत ‘‘सुरज कब दूर गगन से’’ सब गायको द्वारा प्रस्तुत किया गया से समुचा प्रेक्षागृह करतल ध्वनी से गंुज उठा। इससे पूर्व उप संरक्षक अनिल सिंघल ने सुर-सरगम की अग्रिम कार्यक्रमों की जानकारी दी व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल पाराषर ने किया। कार्यक्रम में राकेष परिहार, महेष शर्मा, कैप्टन माही, वर्षा माथूर, योगबाला वैष्णव, रेखा खोरवाल, अन्नींदिता दत्ता, सुमन वैष्णव, श्याम शर्मा, पलक सिंघल, जॉय टॉक, श्रीमती राजेष माथुर आदि गणमान्य ने भाग लिया।

(दिनेष कुमार खोरवाल)
अध्यक्ष
मो. 9001196182

error: Content is protected !!