अजमेर दिनाक 18 दिसंबर 2022
प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व कांग्रेस पार्टी के सीए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि शिखरजी बचाओ आन्दोलन के तहत महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री व झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है कि जैन समाज की आस्था का प्रमुख केन्द्र श्री शाष्वत सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित की अधिसूचना (केन्द्रीय वन मंत्रालय 2 अगस्त 2019 को जारी) केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई है जो कि निश्चित रूप से धार्मिक क्षेत्र की पवित्रता व आस्था पर घोर आघात जैसा कदम है चूंकि यह जैन समाज का प्रमुख आस्था का केन्द्र है। यहां पर जैन समाज के साधु सन्त व श्रद्वालुगण देश-विदेश से प्रतिदिन हजारो की संख्या में पैदल तीर्थ वंदना करते है। वहीं पर अगर इसको पर्यटन स्थल घोषित करने से क्षेत्र की पवित्रता पर आंच आयेगी जिससे जैन श्रद्वालुओं सहित देश-विदेश के करोड़ों जैन समाज के लोगों की आस्था पर घोर आघात होगा।
ज्ञापन में शीघ्र उपरोक्त अधिसूचना को निरस्त करने की मांग की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने ज्ञापन में मांग की है कि श्री सम्मेद शिखर क्षेत्र पर हो रही अभक्ष्य सामग्री बिक्री पर रोक लगे, शुद्व पेयजल की सुविधा व पर्यटन क्षेत्र की अधिसूचना निरस्त हो, खुदाई खनन पर रोक लगे तथा मूलभूत सुविधायें मिलें।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी (सीए प्रकोष्ठ)
मो. 9829535678