गतिशील राजपूत सभा अजमेर द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक प्रथम टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता एवं बालक / बालिकाओं की 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ का आयोजन चामुण्डा माता मन्दिर ग्राउड सी.आर.पी.एफ. के पास, फायसागर रोड़, अजमेर में करायी जा रही है। इसमें प्रगतिशील राजपूत सभा से सम्बंधीत समाज की लगभग 10 टीमें अजमेर शहर व अजमेर जिले की भाग ले रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में (एन्ट्री) भाग लेने का प्रत्येक टीम शुल्क 1100/- रखी गई है। प्रतियोगिता का 24 दिसम्बर 2022 शनिवार स्थानीय श्री चामुण्डा माता मन्दिर, आनासागर पुलिस चौकी के सामने, पुष्कर रोड़, अजमेर पर दोपहर 01.00 बजें निकाला जायेगा। प्रतियोगिता से सम्बंधीत नियम शर्ते ड्रा के समय अवगत करा दी जायेगी। सम्बंधित टीम व्यवस्थापक निम्न मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
श्री नरेन्द्र सिंह पंवार, मो. नं.7737563860
श्री रविन्द्र सिंह, प्रचार मंत्री: मो. नं. 8690236649