डीडवाना। स्थानीय गणपति नगर में संतोषी माता मंदिर के पीछे स्थित अमृत कॉलोनी में कुआं खेजड़ी वाले बालाजी के मंदिर में पौष बड़े का आयोजन किया गया। आयोजक महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष बड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोपहर 1 बजें से महिला भजनियों द्वारा भजनो की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं दोपहर 2.30 बजें से सुप्रसिद्ध गायक कलाकार महेन्द्र पुरोहित, अशोक शर्मा, विनोद खती, पुरुषोत्तम पुरोहित, उत्तमचंद मराठा, अशोक साँखला, तेजपाल शर्मा, देवजी जांगिड़, गोविंद धूत, धनसिंह द्वारा भजनों की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। वही दोपहर 4.30 बजे भगवान की महाआरती कर उपस्थित श्रद्घालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अग्रवाल समाज मंत्री नितेश बाजारी, काली माता मंदिर के सोहननाथ योगी, दोजराज गणेश मंदिर के पं. रामावतार दाधीच, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के राजेन्द्र दाधीच, पूजा एकेडमी के बजरंग सिंह जोधा, हरीश मोदी, लोकेश अग्रवाल, डॉ सौरभ शर्मा, बजरंग सिंह राठौड़, बुद्धाराम गरवा, बनवारी मोट, पवन टाक, राजेन्द्र पटवारी, रमेश पंवार, आनंदीलाल मोदी, अरूण जांगिड़, अक्षय कुम्पावत, गोविंद पंवार, पवन कुम्पावत, मगनीराम शर्मा, रामरतन चितलांगिया, पवन प्रजापत, ललित गोपा, विजय भारूका, दिनेश ध्यावाला, पिंटू कुम्पावत, प्रो.अविनाश अग्रवाल, भंवरलाल वर्मा, महेश टाक, अभिषेक अग्रवाल, गोविंद तंवर, मुकेश टाक, बसन्त परसावत, भगवती पवार, विट्ठल पारीक, महेश कुम्पावत, रामदयाल मित्तल, मुरारी दलाल, सुमित सारडा, संदीप पटवारी, देवकीनंदन गिनोड़िया, कैलाश बगड़िया, सुनील बगड़िया, पवन शर्मा, मनीष कुम्पावत, पंकज धूत, मुरारी छितरका, भरत गट्टानी, संजय नागौरी, जयप्रकाश गौड़, नारायण अग्रवाल, प्रवीण भारूका, विकास पारथी, मनीष टाक, मनीष पटवारी, शुभकरण, गणेश तालुका, निखिल मित्तल, राहुल रुवटिया, नारायण नागौरी, संजय खेतावत, कैलाश सोनी, जितेन्द्र शर्मा, देवेश शर्मा सहित सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालुगण उपस्थित थे।