शौचालयों के विकास हेतु 12 लाख रुपये स्वीकृत

केकड़ी 26 दिसम्बर (पवन राठी)अजमेर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने अधिवक्ता एवम जिला परिषद सदस्य सीताराम कुमावत की अनुशंसा पर 12 लाख रुपयों की राशि सार्वजनिक शौचालयों के विकास हेतु स्वीकृत की है।
यह स्वीकृति ठोस एवम तरल कचरा प्रबंधन सहित शौचालयों के विकास हेतु स्वीकृत की गई है।
सार्वजनिक शोचालय परिसर कालेडा कृष्ण गोपाल पानी की टंकी के पास स्थित शौचालय मानखण्ड -राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास स्थित शौचालय कोहड़ा व रा माध्यमिक विद्यालय मानखण्ड के पास स्थित शौचालयों के लिए स्वीकृति जारी की गई है।प्रत्येक स्थान के लिए तीन लाख रुपये कुल 12 लाख की स्वीकृति जारी किए जाने पर अधिवक्ता एवम जिला परिषद सदस्य सीताराम कुमावत द्वारा जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा का आभार व्यक्त किया गया है।

error: Content is protected !!