केकड़ी 27 दिसम्बर (पवन राठी)मंगलवार सुबह ग्राम कोहड़ा व पारा के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रोले में बारां जा रही क्रूजर जा घुसी जिससे 5 जने चोटील हो गए।
सदर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पंहुची और चोटिल लोगो का उपचार करवाया।
गौर तलब है कि 57 वर्षीय मदनगंज निवासी शरीफ मुहम्मद क्रूजर वाहन लेकर बारां जा रहा था।कोहड़ा व पारा के बीच सड़क किनारे खड़ा ट्रोला घने कोहरे के कारण क्रूजर चालक शरीफ को दिखाई नही दिया और क्रूजर ट्रोले में जा घुसी।वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुवा और 5 अन्य भी जख्मी हुए।
क्रूजर वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
