नेषनल वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम क्रियान्वयन में रहेगी भूमिका
दिनांक 27 दिसम्बर 2022: अजमेर: माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के निर्देशन एवं महामहिम राज्यपाल की आज्ञा से राज्य में नेशनल वारयल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्टेट प्रोग्राम स्टेयरिंग कमेटी का गठन शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्षता में किया गया जिसमें राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास-अजमेर के निदेशक राकेश कुमार कौशिक को सदस्य बनाया गया है।
कमेटी के द्वारा राज्य में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम के तहत कार्ययोजना का निर्माण तथा प्रभावी क्रियान्विति के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए जाएंगे। उक्त समिति स्थायी होगी तथा समिति का प्रशासनिक विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-3) विभाग होगा।
17 सदस्यों की इस कमेटी में राकेश कुमार कौशिक एक मात्र सदस्य है जो गैर विभागीय एवं गैर प्रशासनिक सदस्य के तौर पर स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधि के रूप में शामिल किए गए है। गौरतलब है कि संस्था दिव्यांगजन के कल्याण व विकास के लिए कार्य करने वाली राष्ट्र की 10 बेहतर संस्थाओं में शामिल है जिसे कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक,
मो. 9829140992