दिव्यांगजन को कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

दिनांक 28 दिसम्बर 2022, अजमेर जैन सोषल गु्रप क्लासिक अजमेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि बसंत देवी कोठारी समाजसेविका, मुकेष जी कंर्णावट, संस्थापक अध्यक्ष जे.एस.जी, प्रदीप कोठारी निवर्तमान अध्यक्ष जे.एस.जी, विपिन जैन, सचिव जे.एस.जी, क्षमा.आर.कौषिक, राकेष कुमार कौषिक द्वारा दीपप्रज्जवलन कर किया ।
श्री कर्णावट ने जानकारी देते हुए बताया की अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार बुके भेट कर किया गया । स्व.श्री जीतमल जी कोठारी की पूण्यस्मृति में मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों को 30 कम्बल वितरित किए गये । दिव्यांग जन के साथ संस्था आत्म निर्भर बनाने का उत्कृश्ट कार्य कर रही । संस्था की ओर से राकेष कुमार कौषिक द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बताया की कम्बल मिलने से होस्टल के दिव्यांग बच्चों को सर्द मौसम में राहत मिलेगी इन दिव्यांगो जन को प्रषिक्षण देकर रोजगार से जोडकर समाज कि मृख्य धारा से जोडा जायेगा । श्रीमती कौषिक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मनोज कास्टिया, सुनीता कोठारी, षषि बुरड, योगेन्द्र राठौड, सीमा चाौरडिया, सुमित रियावला, अजय बाफना आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!