सर्वश्रेष्ठ अध्ययन ही सेवा के लिए प्रेरित करता है

सागर कॉलेज की 7वीं एल्युमीनी मीट सम्पन्न
दिनांक 29 दिसम्बर 2022 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज ने 7वें एलुमिनी मीट बडे उत्साह के साथ मनाई । जिसमे श्रीमान् राकेश कुमार कौशिक संस्था निदेशक, श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, मुख्य कार्यकारी, श्रीमान इन्द्रजीत, जिला अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर ने स्व0 श्री सागरमल जी कौशिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया । अतिथियों का स्वागत डॉ. भगवान सहाय शर्मा एवं श्रीमती पदमा चौहान द्वारा पुष्पहार भेट किया गया । कार्यक्रम की जानकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक द्वारा देते हुए बताया कि विशेष शिक्षा के क्षेत्र मे पूर्व छात्रों के स्नेह मिलन समारोह मे सभी पूर्व व वर्तमान छात्रों द्वारा आपसी विचार विमर्श से बहुत कुछ सीखने को मिलता है एवं अपने अनुभव साझा होते है । संस्था निदेशक श्रीमान् राकेश कुमार कौशिक ने कार्यक्रम का मुख्य उदे्दश्य बताया कि सीखना एक सत्त प्रक्रिया है तथा विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझकर सदैव कार्य करने से ही सफलता प्राप्त होती है । सागर कॉलेज द्वारा पूर्व के छात्रों की सफलता का राज यही है कि यहां पर सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदैव सीखना जारी रखते है व कॉलेज मे हमेशा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण पर जोर दिया जाता है । कार्यक्रम मे पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये । पुष्पेन्द्र मुखिया ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित विशेष पाठ्यक्रम मे सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक कार्य के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला जिसको हम जीवन भर नही भूल सकते तथा इसी के परिणाम स्वरूप मे भरतपुर जिले मे दिव्यांगता के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य कर रहा हूं । कार्यक्रम में पूजा शर्मा, वंदना, रीना, शिवानी, आशा, कृष्णा आदि द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम के दौरान सागर रत्न अवॉर्ड से सागर कॉलेज के पूर्व छात्र आशाराम को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अन्त मे डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान् नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम मे अनुराग सक्सैना संयुक्त निदेषक, नेमीचन्द वैश्णव लेखाधिकारी, तरूण षर्मा अति. निदेषक षिक्षा, लक्ष्मण सिंह चौहान आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!