साहित्य सम्मान 2023 से सम्मानित हुए उदय

अजमेर राजस्थान के गांव अरांई तहसील अरांई के निवासी सैनिक कवि- गणपत लाल उदय पुत्र स्व. सोहन लाल उदय जो कि वर्तमान में सी आर पी एफ
में कार्यरत है एक सच्चे देशभक्त के साथ-साथ कवि
हृदय कर्मठ समाजसेवी भी है जो अपने अंगदान की घोषणा लिखित में अपने कार्यालय में 03 वर्ष पहले
ही दे चुके है उदय अपनी यूनिट में कविराज के नाम
से भी जाने जाते है आपकी रचित रचनाएं अब तक
लगभग 400 पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकी है एवं
आए दिन अखबारों में प्रकाशित होती रहती है।
जिनमें पांच पुस्तकें विश्व रिकार्ड भी बना चुकी है
जो अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जिनकी
सैनिक की कलम से व सेवा भक्ति के प्रतीक खुद की
पुस्तकें प्रकाशित है आप अनेंक साहित्यिक मंचों से
जुड़ें हुए है जिनपर अपनी रचनाएं भेजकर प्रकाशित
करवातें रहते है आपने कई मेंडल ट्रोफिया व प्रसंशा
पत्र अपने नाम किए है। आज फिर नूतन वर्ष 2023
के प्रथम दिन ही अंतरराष्ट्रीय साहित्य परिषद द्वारा
नूतन वर्ष 2023 साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए
है। संस्था के संयोजक/महासचिव श्री विजय कुमार
शर्मा ने उदय को फोन द्वारा नूतन वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इसी तरह
साहित्य में अपना योगदान देकर बुलंदियां छूते रहें।

सैनिक कवि ✍️
गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com

error: Content is protected !!