राजस्व कार्यालयों की बेहतरी को लेकर राजस्व मंडल का एक और अभिनव कदम

आदर्श तहसील निर्माण कार्यशाला 8 फरवरी से अजमेर में
अजमेर 3 जनवरी। राजस्थान में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली एवं सेवाओं को अधिक बेहतर बनाने को लेकर राजस्व मंडल आगामी 8 से 10 फरवरी तक आदर्श तहसील निर्माण कार्यशाला का आयोजन अजमेर में करवाएगा।
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह की इस नवाचारी पहल तहत राज्य के प्रत्येक जिले से जिला कलेक्टर के स्तर पर एक श्रेष्ठ तहसीलदार का चयन कार्यशाला के लिए कराया जाएगा। हर जिले से चयनित ये तहसीलदार अजमेर में आरआरटीआई सभागार में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यशाला के दौरान उपस्थित रहेंगे।

श्रेष्ठ तहसीलदारों की ओर से तैयार होंगे प्रजेंटेशन
जिला कलेक्टर की ओर से चयनित यह तहसीलदार अपने स्तर पर तहसीलों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने को लेकर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर राजस्व मंडल को 15 जनवरी 2023 तक भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इन प्रविष्टियों का राजस्व मंडल के स्तर पर गठित एक समिति के माध्यम से मूल्यांकन करवाया जाएगा। इनमें से श्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों का आदर्श तहसील निर्माण कार्यशाला के दौरान प्रदर्शन भी कराया जाएगा।

इन विषयों पर आधारित होंगे प्रेजेंटेशन
राजस्व मंडल उपनिबंधक श्रीमती ओम प्रभा के अनुसार जिलों से चयनित श्रेष्ठ तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व विभाग के विविध दायित्वों एवं कार्यप्रणाली को आधार बनाकर विशेष प्रेजेंटेशन तैयार होंगे, जिसमें आॅनलाइन सेवाआंे को अधिकतम वर्ग तक पहुंचाने, भू अभिलेख मानचित्र, सूचनाओं का संधारण, भूमि खसरा, नक्शा, नामांतरण, राजस्व अभिलेख तैयार करना, राजस्व वसूली, अतिक्रमण, भूमि विवाद, गोचर भूमि, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण तथा विविध राजस्व प्रकरणों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल किए जाएंगे।

error: Content is protected !!