जिलाधीश अंशदीप, एडीएम सिटी भावना गर्ग व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता को दिये ज्ञापन
अजमेर 03 जनवरी 2023 को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सागर मीणा ने अधिकारियो को बताया की ब्यावर रोड का डामरीकरण करने वाले ठेकेठार के द्वारा निर्माण किये गये मार्ग की गुणवता और उसकी फिनिंशिंग की भी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिये।
यह जानकारी देते हुए सागर मीणा ने बताया कि इस सम्बंध में सम्बंधित कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ता केा भी अनेक बार शिकायते की जा चुकी है साथ समाचार पत्रो की खबरे भी फोटो कापी प्रदान की।
ज्ञापन देने पर माननीय जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि मैं मटेरियल की गुणवत्ता चेक करवा लेता हूं इस बाबत् उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिलाधीश सिटी भवना गर्ग ने सड़क निर्माण की पूरी फाइल मंगाकर चेक करवाने का आश्वासन दिया तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुभाष गौरा ने कहा कि हमने सड़क निर्माण का कार्य भी रुकवा दिया गया है।
इस दौरान सागर मीणा, रमेश लालवानी, लोकेश सैनी, रणवीर सैनी आदि व्यापारीगण ने जिला प्रशासन से ब्यावर रोड को शीघ्र स्मार्ट सिटी के अनुसार बनवाने और सौदर्यीकरण की मांग की।