अजमेर 05 जनवरी 2023 – आज संपूर्ण भारत वर्ष में समग्र जैन समाज मे हर्ष की लहर दौड़ गई है यह समाचार जानकर की केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जैन समाज के पवित्र स्थल सम्मेद शिखर जी को जैन समुदाय का प्रमुख स्थल प्रमुख आस्था का स्थल मानते हुए सकारात्मक निर्णय दिया।
अजमेर दिगंबर जैन महासंघ द्वारा अजमेर में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कई प्रकार के आयोजन किए गए तथा शांति प्रिय विरोध दर्ज करा कर आज पूरे अजमेर जैन समाज को एक सूत्र में बांधकर एकता का संदेश देते हुए इस पुनीत कार्य में सभी की आहुति शामिल की।
दिगंबर जैन महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी के निवास पर सभी पदाधिकारियों ने मिलकर खुशी का इजहार किया जहॉं एक दूसरे को मिठाई खिलाई वह समस्त समाज का आभार व्यक्त किया।
इसी अवसर पर महासंघ के महामंत्री प्रकाश जैन ने कहा किसी भी संगठन के सफल नेतृत्व में उसके कप्तान का रोल महत्वपूर्ण होता है। कम समय में इतनी सफल रैली का आयोजन आपके नेतृत्व में संभव हो सका है।
आज इस खुशी के मौके पर पुखराज पांड्या, प्रवीण जैन, हेमंत जैन, राजकुमार पांडेय, सुबोध पाटनी, सुशील बाकलीवाल, राजकुमार दोषी, राजेश जैन, दिनेश पाटनी, अतुल, मधु पाटनी, टोनी व अन्य कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
अंत में अध्यक्ष महोदय प्रमोद द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेन्द्र मोदी, पर्यटन मंत्री भूपेंद्र यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का समग्र जैन समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
प्रकाश जैन
मो. 9829332777