सम्मेद शिखर तीर्थ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज नया बाजार चौपड़ पर एकत्रित होकर सरकार द्वारा जो निर्णय सम्मेद शिखर तीर्थ के विषय में लिया है उस पर समीक्षा की गई जिसमें आंदोलन को कुछ समय के लिए स्थगित करने की बात सामने आई है और सरकार का पूरा निर्णय इस विषय में क्या आता है उसके पूर्ण निराकरण के बाद ही आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा चर्चा में सुनील ढिलवारी,विजय जैन, प्रदीप पाटनी ,धर्मेश जैन, रंजीतमल लोढ़ा, शिखर चंद जैन ,कैलाश गेलड़ा, हरक चंद बोथरा, सुकेश काकरिया, प्रकाश बाफना,प्रकाश चोपड़ा, अनिल कोठारी कमल गंगवाल अशोक छाजेड, ताराचंद करनावत संजय कुमार जैन,अनिल दूधेडिया, अशोक जी कटारिया, रिखब सुराणा, विकास चोपड़ा आदि उपस्थित थे एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में चर्चा हुई
