कृष्णा नगर क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रही केकड़ी इलेवन

केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी)
कृष्णानगर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमे केकड़ी इलेवन विजेता रही उपविजेता कृष्णानगर की टीम रही,समापन समारोह के अतिथि पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी व शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक रोहित जांगिड़ थे जिनका क्लब के राकेश कोरवानी,सागर सैनी,हरि मीणा,सतीश,अशोक,दीपक,सुरेन्द्र,
दिनेश,मुकेश, अनिमेश ने माल्यार्पण कर सांफ़ा बंधवाकर स्वागत किया।अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व कहा कि अपने खेल में निरन्तर सुधार जारी रखे व उच्च प्रतियोविताओ में भी विजय प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करे।

error: Content is protected !!