सियाराम शिक्षक संघ अध्यक्ष जन्मदीन पर फल वितरित

*राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम अजमेर में परम सम्मानिये प्रदेश संरक्षक एवम् प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम जी के जन्मदिन के अवसर पर अजमेर ज़िला अध्यक्ष भगवत डांगी और प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष शक्ति सिंह गॉड उनकी टीम द्वारा स्कूल में बच्चों को फल वितरित किये गये इस मोके पर बड़गाँव प्रिंसिपल ताराचंद खींची, बड़गाँव उपसरपंच उस्मान ख़ान, दीपक वेष्णव, प्रशांत डांगी, रामनारायण रावत ,कृष्ण कांत , तरुण जादम, रंजीता कनोजिया, सुनीता शर्मा, रश्मि सोनी, दुर्गा प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे.॥

error: Content is protected !!