ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

दक्षिण रेलवे द्वारा तिरूवनंतपुरम सेट्रल मण्डल पर अनुरक्षण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 12978, अजमेर-एर्नाकुलम रेलसेवा जो दिनांक 20.01.23 व 27.01.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा तृश्शूर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा तृश्शूर-एर्नाकुलम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
चौथ माता के मेले के अवसर पर कुछ रेलसेवाऐं चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव
रेलवे द्वारा दिनांक 09.01.23 से 11.01.23 तक चौथ माता के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर मण्डल से संबंधित दुर्ग-अजमेर व अजमेर-दुर्ग रेलसेवाओं का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.01.23 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 13.17 बजे आगमन कर 13.19 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 18708 अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 10.01.23 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 22.53 बजे आगमन कर 22.55 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के अन्य स्टेशनों पर ठहराव एवं संचालन समय पूर्ववत् रहेंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!