राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला अजमेर का चुनाव 15 जनवरी को

केकड़ी 10 जनवरी (पवन राठी) ) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला अजमेर का निर्वाचन 15 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर मे होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी सुषमा विश्नोई ने धीरज तर्क को चुनाव अधिकारी व पवन कुमावत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया हे जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा ।
अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को प्रातः 8 बजे,नामांकन प्रस्तुत करना 9 बजे से 11बजे तक, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 11.30 बजे ,नामांकन फार्मो की जाचं एवं नाम वापस लेना 12.30 बजे,प्रत्याशियों की अन्तिम सूची का प्रकाशन 1 बजे ,मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 1 बजे से 3 बजे तक ,चुनाव परिणाम चुनाव के तुरन्त बाद घोषित होगे ।
निर्वाचन अधिकारी धीरज तर्क ने बताया कि अजमेर जिले की समस्त उपशाखा मे निर्वाचित जिला महासमिति सदस्य व शाखा अध्यक्ष ,मंत्री व महिला मंत्री मतदान मे भाग लेगें ।
प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुरेश चौहान ने बताया कि अजमेर जिले की 10 उपशाखा केकडी, सरवाड़, नसीराबाद किशनगढ़, अजमेर, अजयमेरु, भिनाय, अराई, पीसांगन, पुष्कर भाग लेगी ।

error: Content is protected !!