नगर निगम अजमेर द्वारा यूजर चार्ज स्थगित करने का स्वागत

कैसर गंज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष जय गोयल ने बताया कि नगर निगम अजमेर द्वारा जबसे यूजर चार्ज लगाने की बात कही गयी थी तभी से व्यपारियों ने लगातार इसका विरोध किया यहाँ तक की व्यापारियों ने निगम के इस फैंसले के खिलाफ बाजारों को स्वैच्छिक बंद भी रखा. इसी के साथ अजमेर शहर के पार्षदों, विधायकों सहित अनेक राजनेताओं और संगठनों का भी यूजर चार्ज के विरोध का समर्थन मिला।
ऐसे में आज नगर निगम अजमेर की साधारण सभा में मेयर बृजलता हाड़ा द्वारा जिस प्रकार तुरंत प्रभाव से इस यूजर चार्ज को स्थगित करने की बात कही उसे सुनकर अजमेर के समस्त व्यापारियों में ख़ुशी है और मेयर के इस निर्णय का व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया।

9829927573 जय गोयल

error: Content is protected !!