*बीरवाड़ा ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी के तत्वधान में जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को ऊनी वस्त्र एवं स्वेटर वितरित किए गए*
—————————————
केकड़ी 12 जनवरी(पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी के सौजन्य से सामाजिक सेवाकार्य के अंतर्गत जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से पिछड़े 31 बच्चों को ऊनी वस्त्र एवं स्वेटर वितरित किए गए। ऊनी वस्त्र वितरण समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। छात्र-छात्राओं ने ईश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया । विद्यालय परिवार द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। सेवा समिति की अध्यक्ष कौशल्या गर्ग ने बताया की बच्चों में ही भगवान निवास करते है सच्चे अर्थ में बच्चे भगवान का रूप होते हैं जरूरत बच्चों की सेवा करना ही भगवान की सेवा करना होता है।
शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है ।अगर ईश्वर ने हमें नवाजा है तो हमें अपने जीवन में अपनी जमा पूंजी एवं कमाई का 1% हिस्सा हमेशा दान करते रहना चाहिए जिनसे जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से पिछड़े ,गरीब, यतीम लोगों का भला हो सके। मानव सेवा करके ही हमें सबसे बड़ा सुख एवं संतोष प्राप्त होता है। प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक सरोकार के कार्यो से हमेशा जुड़ा हुआ रहना चाहिए।
संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर माधवी महिला सेवा समिति से अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, सचिव सुशीला नुवाल, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल ,इंदिरा नुवाल, विजयलक्ष्मी गुप्ता ,मंजू न्याति ,अलका चौकडीवालक, पूजा गर्ग, रीटा चौकडीवाल आदि सदस्या मौजूद रही वही विद्यालय परिवार से संस्था प्रधान महेन्द्र कुमावत ,शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली, बजरंगलाल खाती, शीतल सोलंकी, विमला बेरवा, रितु रानी आदि ने सहयोग प्रदान किया।