दिव्यांग बच्चों संग लोहड़ी व मकर संक्रंाति आयोजन

दिनांक 14 जनवरी 2023, अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा संचालित मीनू स्कूल में गुरूद्वारा गुरूनानक सहाब गंज अजमेर के द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग लोहड़ी व मकर संक्रंाति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूद्वारा कमेटी से सरदार हरमिंदर सिंह गांधी, सरदार देवेन्द्र सिंह दुआ, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा, सरदार इकबाल सिंह दुआ, सरदार बहादुर सिंह, सरदार तारण सिंह बग्गा और संस्था सचिव क्षमा आर. कौशिक, संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक, अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेशक) तरूण शर्मा (अति. निदेशक) नेमीचन्द वैष्णव (लेखाधिकारी) डॉ. भगवान सहाय शर्मा (उपनिदेशक एच.आर.डी.) पदमा चौहान आदि द्वारा लोहडी का विधिवत पूजन कर किया।
श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार बुके भेंट कर किया ओर वॉकेशनल के दिव्यांग बच्चों ने लोहड़ी सजाकर रंगोली बनाई तथा नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। गुरूद्वारा कमेटी से श्री छाबड़ा ने उद्बोद्धन के दौरान बताया कि दिव्यांग जन के संग लोहड़ी व मकर संक्रंाति आयोजन जीवन भर याद रहेगा। समुदाय को भी दिव्यांग बच्चों के संग सामाजिक कार्यक्रमांे के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभानी चाहिए जिससे दिव्यांग जन समुदाय की मुख्य धारा से जुडकर आत्मनिर्भर बनकर समाज का अभिन्न अंग बनेंगे। श्रीमती कौशिक द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी को लोहड़ी व मकर संक्रंाति कि बधाईया दी। कार्यक्रम मे सागर कॉलेज के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से लोहडी का प्रसाद वितरित कर बच्चों को अल्पाहार दिया गया।

error: Content is protected !!