होम्योपैथिक कालेज के प्राचार्य मेड़तवाल को दी विदाई

केकड़ी 19 जनवरी(पवन राठी)
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकडी के प्रांगण मे आज प्रथम बी एच एम एस के छात्र- छात्राओं एवं समस्त स्टाफ़ द्वारा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राजुल मेडतवाल का विदाई समारोह आयोजित किया गया. कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ पुनीत आर. शाह ने दिनांक 13.01.2023 को पद भार ग्रहण कर लिया था.
समारोह का संचालन डॉ संगीता जैन एवं डॉ राजेश मीना ने किया. प्रथम बी एच एम एस के छात्रों सुनील एवं गुलफाम ने विदाई कविता प्रस्तुत की तथा छात्राओं तन्वी एवं तहरींन ने डॉ राजुल के लिए अपने उद्गार प्रस्तुत किये.
डॉ पुनीत आर. शाह ने डॉ राजुल मेडतवाल कों यु. सी. एच. परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किये.
इस विदाई समारोह में प्राचार्य डॉ पुनीत आर. शाह के साथ समस्त शिक्षक गण, संघटक अस्पताल के सभी करमचारी एवं प्रथम बी एच एम एस के छात्र- छात्रायें मौजूद थे.।

error: Content is protected !!