तपागच्छ संघ के नूतन उपाश्रय भवन का हुआ भूमि पूजन

केकड़ी 27 जनवरी(पवन राठी) – श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ संघ के तत्वाधान में तथा साध्वी सौम्या प्रभा श्री जी की प्रेरणा और साध्वी विशेषमाला श्री जी आदि ठाना 10 कि निश्रा में सब्जी मंडी स्थित नूतन उपाश्रय भवन का भूमि पूजन दिनांक 26 जनवरी गुरुवार बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ | संघ मीडिया प्रभारी योगेश ताथेड ने बताया कि सर्वप्रथम णमोकार महा-मंत्र का जाप किया गया उपरांत लाभार्थी परिवार वीरेंद्र कुमार खेमचंद (सोनू ) लोढ़ा द्वारा भूमि पूजन को विधिवत किया | महिला मण्डल द्वारा आरती कि गयी | साध्वी विशेषमाला द्वारा भूमि मे वाक्षक-क्षेप डाला जिससे कि निर्माण कार्य को एक अच्छा स्वरुप मिल सके |
उपाश्रय भवन का नाम आत्म वल्लभ आराधना भवन रखा गया |
इसी बीच संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र धुपिया ने बताया कि जल्दी ही इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा | यह भवन साधु-साध्वी जी के लिए बनाया गया है श्रावक-श्रविकाओं द्वारा आत्म कल्याण के लिए किये जाने वाले प्रतिक्रमण और सामायिक भी यहाँ किये जायेंगे | भवन मे एक ज्ञान भंडार भी बनाया जाएगा जिससे कि सभी वहां पहुंचकर ज्ञान कि प्राप्ति कर सके | तपागच्छ ट्रस्ट मण्डल के मंत्री महेंद्र कुमार धम्माणी, निर्मल ताथेड,मुकेश धुपिया,खेमचंद ताथेड, लाभ चंद धुपिया, नोरत सेठी, धर्मीचंद सेठी, सुनील कोठारी सहित संघ के सभी महिला-पुरुष और बच्चे वहां मौजूद रहे | इसी बीच खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सिंघवी व नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सुमित धुपिया भी सम्मिलित थे |
नवयुवक मण्डल ने सम्पूर्ण निर्माण कार्य मे अपना योगदान देने की भावना जताई |

error: Content is protected !!